चंपावत उपचुनाव हलफनामे में सीएम धामी ने बताया कितना हैं बैंक बैलेंस, करोड़ों की संपति के है मालिक

Share

Champawat by-election: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिला कर दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है। सूबे के मुख्यमंत्री पर भी आम लोगों की तरह क़र्ज़ की मार है लेकिन खाते में करोड़ों जमा भी हैं। कुछ हज़ार नगदी भी मुख्यमंत्री के पास है।

चम्पावत उपचुनाव को लेकर दिए हलफ़नामे के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी पर 48 लाख रुपये का कर्ज है। उनके पास 42340 रुपये नगद हैं। जबकि खाते में ढाई करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जमा है। ये जानकारी उन्होंने नामांकन पत्र में दाखिल किए गए हलफनामे में दी है। पत्नी गीता धामी के पास 40 हजार रुपये नगद और खाते में दस लाख रुपये जमा हैं। पुत्र दिवाकर और प्रभाकर धामी के खाते में 86 हजार रुपये जमा हैं।

दिए गए हलफ़नामे अनुसार मुख्यमंत्री धामी के पास 50 ग्राम सोना और डेढ़ लाख रुपये क़ीमत की एक राइफल है। जबकि उनकी पत्नी गीता धामी के पास 120 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी है। सीएम के नाम 1 लाख 60 हज़ार रुपए क़ीमत के एनएससी, 16 लाख रुपए की एलआईसी, पत्नी के नाम छह लाख की एलआईसी और दोनों पुत्रों के नाम तीन लाख की एनएससी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम नगला तराई खटीमा में 1.898 एकड़ जमीन और डिफेंस कॉलोनी देहरादून में 6501 वर्ग फुट का प्लॉट है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 1.57 करोड़ रुपये है। अपनी शैक्षणिक जानकारी देते सीएम धामी ने बताया है कि उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ एचआरएम एंड आईआर किया है।