उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें असमय ही लोग जान गंवा रहे हैं। इस बीच राजधानी देहरादून के आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास शाम को प्राइवेट बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। Girl Died In Road Accident स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही आईएसबीटी चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना शाम करीब चार बजे की है। सहारनपुर के मानकाऊ निवासी लाइ बानो पुत्री वाकत अली यहां बीएफआईटी से पढ़ाई कर रही थी। लाइ बानो सोमवार को माजरा की ओर से आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। उसने सामने चल रही बस को ओवरटेक किया जिससे वह बस की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मौके पर मौजूद लोग अपनी गाड़ी से युवती को तत्काल पास के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की शिनाख्त शइबानो के नाम से हुई है, जिसकी उम्र करीब 21 साल थी. युवती यूपी के सहारनपुर जिले की रहने वाली थी। युवती ने इसी साल देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज में एडमिशन लिया था। युवती कॉलेज के पास ही एक पीजी में रहती थी।