देहरादून में बुजुर्ग के साथ बदमाशों ने की लूटपाट की कोशिश, डरकर फरार हुए लुटेरे.. तलाश में जुटी पुलिस

बड़ोवाला में घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की गई।

Share

राजधानी देहरादून में अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि पुलिस का एक्शन भी जारी है। Elderly Man Robbed In Dehradun देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र स्थित बड़ोवाला में तड़के एक बुजुर्ग को लूटने की कोशिश की गई। 65 वर्षीय बुजुर्ग शमशेर सिंह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने ही वाले थे कि तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की। बुजुर्ग के शोर मचाने के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये। लोगों को आता देखकर बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सभावाला में शिमला बाईपास पर पूर्व रेलकर्मी शमशेर सिंह (78) का मकान है। वह पत्नी अनसूया सिंह (64) के साथ मकान में रहते हैं। शमशेर सिंह घर के बरामदे में गमलों में लगे पौधों को पानी दे रहे थे। इस दौरान अचानक एक नकाबपोश बदमाश घर में घुस आया। उसने बुजुर्ग को धक्का दिया। इस बीच दो और बदमाश घर के भीतर आ गए। सीमेंट के कट्टे से बुजुर्ग के हाथ पैर बांध दिए। शोर मचाने पर बुजुर्ग की पत्नी बाहर आ गई। आसपास के घरों से भी लोग अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों को आते हुए देख कर तीनों बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना सहसपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज लेते हुए आसपास जांच पड़ताल की।