Dehradun Mining Mafia: खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि देहरादून में अवैध खनन सामग्री भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। कैंट कोतवाली से करीब पांच किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र जैंतनवाला की तरफ एक खनन माफिया ने कैंट कोतवाली के थानाध्यक्ष विनय कुमार के ड्राइवर मनोज कुमार के ऊपर खनन सामग्री से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। गंभीर हालत में चालक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खुद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर उनका हाल अस्पताल पहुंचे। साथ ही कप्तान ने घायल पुलिसकर्मी के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि खनन की सूचना मिलने के बाद सिपाही मनोज राणा मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक से वार्ता कर ही रहा था। उसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर का पिछला टायर सिपाही मनोज राणा पर चला दिया। घायल मनोज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। जानकारी में पता चला कि ट्रैक्टर चालक का नाम शमीम है। वो आमवाला का रहने वाला है. जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को दी गई है। कैंट कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अवैध खनन पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।