हरिद्वार में सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दूसरे युवक से अफेयर के शक में की हत्या

Share

उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सिरफिरे कातिल को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया है। Murder Of Young Girl In Haridwar पुलिस कप्तान ने सिडकुल पुलिस की पीठ थपथपाई है। मृतक युवती और कातिल के बीच पिछले करीब 11 सालों से प्रेम सम्बन्ध थे।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सोमवार दोपहर नवोदय नगर कॉलोनी 60 फुटा रोड के पास कटहेली बाग जिला सहकारी बैंक के सामने सीतापुर हाल हेत्तमपुर रोशनाबाद निवासी 21 वर्षीय युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रदीप निवासी हुसैनगंज जिला सीतापुर यूपी फरार हो गया था। युवती के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने टीम के साथ मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र से आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका का नाम हंसिका यादव है। उससे किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर उसके प्रेमी ने ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। हंसिका के भाई वरुण यादव द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिडकुल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। प्रदीप, हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता है। वर्ष 2021 में प्रदीप के ही पड़ोस की रहने वाली स्कूल टाइम की प्रेमिका जो अपने माता पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ में लिव-इन में रहने लगी थी। करीब चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया। जांच और सूत्रों के मुताबिक, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल व साथ में रहने के कारण प्रदीप उससे नाराज हो गया। हंसिका के साथ रहने से इनकार करने पर नाराज प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर हंसिका का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।