हरिद्वार में युवक को लोगों ने पहले जमकर पीटा, फिर सिर मुंडवा कर बाजार में घुमाया; नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

हरिद्वार जिले के लंढौरा कस्बे में कुछ लोगों ने सरेआम एक युवक के बाल काटकर गलियों में घूमाते हुए जूते चप्पलों से पिटाई कर दी। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। Youth Was Beaten Up In Roorkee घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई। जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक किसी काम से लंढौरा कस्बे में पहुंचा था और इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसके हाथ बांध दिए गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। गुस्साई भीड़ यहीं नहीं रुकी, बल्कि युवक के सिर के आधे बाल काट दिए और चेहरे का हुलिया बिगाड़ दिया।

इसके बाद युवक को गालियां देते हुए पूरे बाजार में घुमाया गया। वहीं युवक की बेइज्जती और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला तो वीडियो युवक के परिजनों तक जा पहुंचा, जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी हुई। आरोप है कि उक्त लोगों ने युवक केसाथ मारपीट करते हुए उसके सिर से एक साइड के बाल काट दिए और फिर जूते चप्पलों से पिटाई करते हुए लंढाैरा की गलियों में घुमाया गया। उक्त लोगों ने जान से मारने की भी धमकी दी है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आसिफ, सुहेल, शाहरुख, शमीम, सत्तार, राजू, अफजाल, तमरेज व शौकीन निवासी लंढौरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।