हरिद्वार में अपर तहसीलदार के पेशकार 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Share

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामलों ने लगातार सरकार की साख गिराई है, जिस पर लगाम लगाने को लेकर अब सीएम धामी सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम धामी अब भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। Vigilance Arrested The Peon इस बीच हरिद्वार जिले के रुड़की में विजिलेंस की टीम ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शिकायत थी कि एक भूमि पर आए फैसले की दोबारा सुनवाई के लिए की गई अपील पर कार्रवाई के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रुड़की तहसील में अपर तहसीलदार के पेशकार के पद पर रुड़की के अम्बर तालाब मोहल्ला निवासी रोहित की तैनाती है। बताया गया है कि एक अधिवक्ता ने विजिलेंस सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया गया था कि उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद न्यायालय तहसीलदार रुड़की में चल रहा था। न्यायालय ने 24 मार्च 2025 को एक पक्षीय आदेश पारित किया था। इसके विरुद्ध 21 अप्रैल 2025 को पुनः सुनवाई के लिए एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। इस पर कार्रवाई के लिए महिला अधिवक्ता से अपर तहसीलदार के पेशकार रोहित निवासी रुड़की ने 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। महिला अधिवक्ता ने रिश्वत देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उनके मामले में कार्रवाई नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि जब दोबारा से पेशकार से संपर्क किया तो फिर से रिश्वत मांगी गई। इस पर महिला अधिवक्ता ने विजिलेंस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत पर सोमवार को विजिलेंस की टीम ने पेशकार को पकड़ने के लिए परिसर में जाल बिछाया। महिला अधिवक्ता को 10 हजार रुपये विजिलेंस की टीम ने केमिकल लगाकर दिए। महिला अधिवक्ता ने अपर तहसीलदार के पेशकार रोहित को जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।