हरिद्वार: उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में हरिद्वार जिले ने बाजी मारी है। प्रदेश में पहले स्थान पर आकर टॉप करने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की 12 वीं की छात्रा दीया राजपूत पर हर कोई फख्र महसूस कर रहा है।दिया ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं। दिया का कुल प्रतिशत 97.00 है। पढ़ाई की लगन और कड़ी मेहनत के बल पर आज दीया ने जो मुकाम हासिल किया है, उससे परिजनों के साथ ही क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। घर जश्न का माहौल हर कोई दीया के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में दीया राजपूत को माता की चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया और मां मनसा देवी का चित्र भेंट की। सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद दिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर दीया राजपूत ने पूरे प्रदेश में टॉप कर हरिद्वार का मान बढ़ाया है। दीया की इस सफलता से हर कोई बेहद प्रसन्न है। सामान्य परिवार से आने वाली दीया ने राज्य में टॉप कर हम सभी को गौरवान्वित किया है।
दिया की सफलता की जानकारी मिलते ही इस खुशी के मौके पर मायापुर चौकी इंचार्ज संतोष सेमवाल डिजिटल वालंटियर भोला शर्मा के साथ दीया को बधाई देने उसके घर पहुंचे और मिठाई खिलाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदेश में Top करके माता-पिता के साथ-साथ हरिद्वार का नाम भी रोशन किया है। हरिद्वार में मशीन ऑपरेटर का काम करने वाले सरल ह्रदय पदम राजपूत ने कहा “बहुत मेहनत से कमाए हैं ये खुशी के पल, मुझे गर्व है अपनी बिटिया पर” जबकि बेटी की उपलब्धि पर खासी खुश नजर आ रहीं मां आरती देवी घर आए पुलिस कर्मियों को देखकर बेहद खुश हुईं।