केदारघाटी में कलयुगी बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, बेरहमी से हत्या कर जलाया शव

केदारघाटी के बेडूला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को भी जला दिया है। इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है।

Share

केदारघाटी के कालीमठ क्षेत्र में दो भाई अपने ही पिता के हत्यारे बन गए। Sons Killed Their Father In Kalimath केदारघाटी के बेडूला गांव में दो भाईयों ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से गांव में सनसनी मची हुई है। मृतक व्यक्ति बेडुला गांव के बलबीर राणा बताये जा रहे हैं। जबकि बेटों का नाम अमित राणा और मनीष राणा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अमित राणा और मनीष राणा ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसके बाद वे दोनों मृतक पिता की देह को जला रहे थे, जब पुलिस ने पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, कलयुगी बेटों की यह काली करतूत आसपास के लोगों को पता लगी तो लोगों ने गुप्तकाशी पुलिस को फोन किया।

घटना का पता लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दोनों कलयुगी बेटों में से एक पिता के साथ ही रहता था, जबकि दूसरा मुंबई में रहता था और कुछ दिन पहले ही घर आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है। दोनों बेटों ने ये कदम क्यों उठाया ये केवल वहीं जानते हैं। आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता है और तीन दिन पूर्व घर आया था। दोनों का कहना है कि उनका पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटता था, जिस कारण वह पिता को पसंद नहीं करते थे।