सम्मान! केदारनाथ धाम में विषम परिस्थितियों में भी श्रद्धालुओं की सहायता करने के लिए हरिद्वार पुलिस के जवान को किया गया सम्मानित

Share

केदारनाथ यात्रा 2022: चारधाम धाम यात्रा अपने चरम सीमा पर है। रोजाना लाखो की संख्या में श्रद्धालु देव दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें चारों धामों में से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है जिसके चलते अव्यवस्थाओं का होना भी सामान्यतः है। लेकिन चार धाम यात्रा में नियुक्त पुलिस के जवान यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों की हरसंभव तो मदद कर रहे हैं। उत्तराखण्ड पुलिस की थीम अतिथि देवो भवः के अनुरूप तथा जनपद पुलिस के स्तर से चलाये गये मिशन अपनत्व के तहत श्रद्धालुओं की यथासम्भव मदद की जा रही है। बिगड़ते मौसम के चलते विषम परिस्थितियों में भी पुलिस के जवान अपने ड्यूटी पर तत्पर हैं।

इसी क्रम में विवेक कुमार (पुलिस उपाधीक्षक, रुड़की, जनपद हरिद्वार) जो कि वर्तमान समय में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में दिनांक 15 जून 2022 तक श्री केदारनाथ धाम में नियुक्त रहे। विवेक कुमार द्वारा केदारनाथ धाम में नियुक्त सम्पूर्ण पुलिस बल का प्रभावी पर्यवेक्षण किया गया साथ ही श्री केदारनाथ धाम हेतु आये वी0आई0पी0 महानुभावों की उनके प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की गयी। श्री केदारनाथ धाम में तैनात प्रत्येक पुलिस कार्मिक द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों का विवरण पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग को उपलब्ध कराया गया, पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा उनके श्री केदारनाथ धाम में की गयी सराहनीय सेवाओं के दृष्टिगत प्रशस्ति पत्र एवं श्री केदारनाथ धाम का प्रतीक स्वरूप मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि, इस यात्रा काल के बीच में भारी बर्फवारी के बीच सेवाभाव में लगे विवेक को एक श्रद्धालु द्वारा अपने ही अन्दाज में सलाम (सैल्यूट) किया गया था। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा इनके साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा गया कि, इनके श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित रहने पर यात्रा सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो पाया तथा दिये गये टास्क को इनके द्वारा व्यक्तिगत रुचि के साथ पूरा किया गया। इसके अतिरिक्त श्री केदारनाथ धाम मे तैनात सम्पूर्ण पुलिस बल द्वारा भी विगत 40 दिवसों में इनके द्वारा किये गये मार्गदर्शन एवं सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया गया है।