7 दिसंबर 2018 में जब केदारनाथ मूवी बनी थी तो राज्य सरकार ने प्रदेश में केदारनाथ मूवी को बेन किया था। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अभी 2 दिन पहले ही घोषणा की थी कि केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत कि सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा जिससे वहां आने वाले श्रद्धालु उनके कटआउट के साथ फोटो खिंचवा सकें। केदारनाथ मूवी के विवादित मामले से सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े हुए।केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के नाम से फोटोग्राफी प्वाइंट बनाए जाने के बयान से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यू टर्न ले लिया है।
केदारनाथ में अब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के स्थान पर देश के प्रथम दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ मार्ग पर अब भारत के वीर सपूत व देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम से फोटोग्राफी प्वाइंट बनाए जाएँगे। कहा कि केदारनाथ धाम में पैदल चलने वाले यात्री सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीरों में सेल्फी ले सकेंगे। कहा कि ये सरकार की जनरल रावत की एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।