देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों में आग का कहर जारी है। ऐसे में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में वनाग्नि रोकथाम के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को जंगल की आग से हुए नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश। वनाग्नि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के दिए निम्नलिखत निर्देश ।
- जल्द वन विभाग के सीनियर अफ़सरों को नोडल बनाया जाए।
- जनपदों में DFO लगातार क्षेत्र भ्रमण करें और पुलिस, राजस्व विभागों के साथ ही जन सहयोग लिया जाए।
- मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग करते हुए महिला मंगल दल, युवक मंगल दल का भी वनाग्नि को रोकने में सहयोग लिया जाए। इसके साथ ही रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए।
- सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में शीतलाखेत (अल्मोड़ा) मॉडल को अपनाया जाए। दीर्घकालिक योजनाओं के लिए अनुसंधान से जुड़े संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर योजना बनाई जाए
- वनाग्नि को रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के लिए स्कूलों में करिकुलर एक्टिविटी करवाई जाए।