रुद्रपुर में दबंगों ने घर में घुसकर हमला करने का किया प्रयास, नाकाम होने पर कार पर बरसाए तलवार और डंडे

रुद्रपुर के आदर्श कालोनी वार्ड 29 में दबंगों ने घर में घुसकर हमले का प्रयास किया। नाकाम होने पर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Share

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया। Assault Case In Rudrapur घटना के दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार को तलवार और डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर की आदर्श कालोनी में आधा दर्जन लोगों ने गुलशन के घर में घुस कर घर में घुसकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।

कुछ समय बाद वह कुछ अन्य लोगों के साथ तलवार और धारदार हथियारों से लैस होकर वापस आया। आरोपियों ने घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन परिवार ने मुख्य गेट बंद कर खुद को बचा लिया। इस दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार को हथियारों से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस घटना से परिवार के लोग दहशत में हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पीड़ित ने आदर्श कालोनी निवासी गुलशन पत्नी मोहदम्मद मुजीब के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।