उत्तराखंड: एक महीने में चार गुना से ज्यादा हो गई संक्रमण दर, बीते 24 घंटे में इतने नए संक्रमित मिले, 1500 पार सक्रिय मामले

Spread the love

Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। रविवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 224 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 132 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 15.57% है। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1645 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 1215 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में संक्रमण का सर्वाधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना के 173 नए मामले पाए गए। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 173, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में छह, अल्मोड़ा, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में चार-चार, चमोली और रुद्रप्रयाग में एक-एक, चंपावत में दो, टिहरी में तीन ओर उत्तरकाशी में 18 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर में रविवार को कोई संक्रमित नहीं मिला है।

एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,852 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.47% है। वहीं, इस साल अब तक 290 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में रविवार को 8761 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,20,802 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।