केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर ठगी का मास्टर माइंड हुआ यहां से गिरफ्तार…

Share

देहरादून: केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों के लिए तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। लंबे इंतजार के बाद टिकट मिल पा रहा था, ऐसे में टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतें भी आ रही थी। केदारनाथ यात्रा में हेली सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड निक्कू कुमार को एसटीएफ ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है। बिहार के नवादा से गिरफ्तार किए गए निक्कू कुमार को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि केदारनाथ हेलीकाप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के कुछ मामले सामने आए थे। इस मामले में एसटीएफ ने 20 मई को शंटी कुमार उर्फ विकास कुमार को उसके निवास स्थान ग्राम धनबिगहा बिहार से गिरफ्तार किया था। आरोपित से पूछताछ के आधार पर निक्कू कुमार को बुधवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपित फर्जी साइट तैयार कर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे।

केदारनाथ यात्रा सहित देश के कई धार्मिक स्थलों में हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने के लिए इस गिरोह ने गूगल सर्च इंजन पर अपना फर्जी फोन नंबर जारी किया था। किसी भी यात्री के द्वारा इस नंबर पर संपर्क करने के बाद अभियुक्तों द्वारा वाईफाई राउटर को पेड़ पर टांग कर हेली सेवा देने वाले व्यक्तियों को इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से हेली सेवा उपलब्ध कराने के झांसे में फंसाया जाता था सामने वाले व्यक्ति को हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के नाम पर उनके ऑनलाइन बैंक खाते की डिटेल प्राप्त की जाती थी। जिसके बाद उनके खातों में सेंधमारी कर धोखाधड़ी की जाती थी। ग्राहक का पैसा ट्रांसफर होने के बाद उसे एटीएम के माध्यम से निकाल लिया जाता था। एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।