बागेश्वर जिले की सीमा से सटे नाघर बटगेरी गांव से सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो भाइयों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। Berinag Man Muder Case वहीं, छोटे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी बड़ा भाई फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव निवासी बालम मेहता और नरेंद्र मेहता पुत्रगण जवाहर सिंह मेहता घर के बाहर बैठे थे। उनमें किसी बात पर विवाद हो गया। बात मारपीट में बदल गई। गुस्से में बड़ा भाई बालम मेहता किचन से चाकू लेकर आया और छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर इससे वार कर दिया। इससे नरेंद्र (38) गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वह खुद परिजनों के साथ उसे जिला चिकित्सालय बागेश्वर ले जा रहा था कि नरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद उसके शव का बागेश्वर जिला अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और उप निरीक्षक पूजा मेहरा पुलिस टीम के साथ देर शाम को घटनास्थल पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू की। वहीं, रविवार यानी आज मृतक नरेंद्र का जिला अस्पताल बागेश्वर में पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में तहरीर देकर बालम सिंह मेहता पर चाकू से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह मेहनत मजदूरी करता था. दो साल पहले ही उसकी कपकोट से शादी हुई थी। जिसका 8 महीने का एक बेटा भी है. उधर, हत्या का आरोपी बालम सिंह हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. जो होली मनाने एक हफ्ते पहले ही घर आया था।