उत्तराखंड में घर से सोच समझ कर निकलें! मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में बारिश क्रम लगभग फीका पड़ गया है। हालांकि अब भी पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि होने के आसार हैं। वहीं मैदानों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारों के एक-दो दौर हो रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के उल्लेखनीय परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। गढ़वाल में ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, नैनीताल समेत कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि होने के आसार हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिले रहेंगे। वहीं नैनीताल समेत कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।