उत्तराखंड में 30 मिनट के अंदर पहाड़ से लेकर मैदान तक दो बार डोली धरती, दहशत में लोग

दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

Share

Earthquake Today Uttarakhand 2023: उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पूरे Earthquake tremors in Uttarakhand उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 2.30 बजे से तीन बजे के बीच दो बार भूकंप आया है। राजधानी देहरादून समेत, श्रीनगर, उत्तरकाशी, टिहरी व पूरे कुमाऊं मंडल में भूकंप आया। इस दौरान करीब पांच सेकंड तक धरती हिलती रही। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का पहला झटका तो काफी हल्का था, जो अधिकांश लोगों को महसूस ही नहीं हुआ। दूसरी बार भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी, जिससे लोग काफी डर गए थे और जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल गए थे। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भूकंप के पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मैग्नीट्यूड मापी गई है। वहीं भूकंप के दूसरे झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है।