उत्तरकाशी जिले के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर्र बस्ती में शुक्रवार देर रात दो बजे एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। Wall Collapse In Uttarkashi हादसा इतना भयानक था कि एक ही परिवार के चार सदस्य मां, बाप, बेटी और बेटा मलबे के नीचे दबकर काल के गाल में समा गए। मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26) पुत्र अली अहमद, उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), तीन वर्षीय पुत्र आबिद और दस माह की मासूम पुत्री सलमा के रूप में हुई है। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर के भीतर सो रहा था, जब अचानक दीवार गिरने से पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी और चारों लोगों की मौत हो चुकी थी। तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से चारों सदस्यों को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि दीवार गिरने की वजह अभी मालूम नहीं है। हालांकि, इलाके में हुई हालिया भारी बारिश व मकान की स्थिति को एक संभावित कारण के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है।