उत्तराखंड के यमकेश्वर मे ताल नदी की तेज धारा में कुर्सी में बैठाकर बीमार महिला को जान जोखिम में डालकर इलाज के लिए लेकर जाते स्थानीय लोग, pic.twitter.com/ytPFy3rbxl
— Danish Khan (@danishrmr) August 27, 2023
ऋषिकेश: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के साथ सरकार की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। मुख्य रूप से बीमार मरीज को अस्पताल ले जाना पहाड़ी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया है। खुद की जान जोखिम में डालकर ग्रामीण मरीजों को उफान पर आये नदी-नालों को पार करके अस्पताल पहुंचा रहे हैं। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ ग्रामीण एक बीमार बुजुर्ग को कुर्सी पर बैठा कर अलग-अलग नदियां पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं यह वीडियो सरकार को आईना दिखा रहा है। वायरल वीडियो जनपद पौड़ी के यमकेश्वर का बताया जा रहा है। जहां बुखंडी गांव में रहने वाली करीब 70 वर्षीय बैसाखी देवी तेज बुखार से पीड़ित थी। गांव में इलाज के बाद भी आराम नहीं हुआ तो मजबूरी में ग्रामीणों ने बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। भारी बारिश के दौरान ग्रामीण बरसाती बीन नदी में जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग को पार करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सका। बुखंडी गांव के पूर्व प्रधान आनंद सिंह रावत और समाजसेवी सतेश्वर प्रसाद जोशी ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण विंधवाशिनी से गंगा भोगपुर और धारकोट जुलेड़ी मोटर मार्ग को ऑल वेदर रोड बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ बीन नदी पर भी पुल बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसका खामियाजा पूरे यमकेश्वर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।