Indian Army का जवान क्यों बन गया शातिर चोर

Share

सेना का जवान क्यों बना चोर…पाप कर बैठा घनघोर !
बॉर्डर पर लड़ने वाला जवान…चोर बन क्यों सह रहा अपमान ?
ड्यूटी छोड बैंक में मार रहा था सेंध…किस प्लानिंग को रहा भेद ?

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने एक गाने पर डांस किया था..मुझे तो तेरी लत लग गई…लेकिन अब एक सेना के जवान को ऐसी लत लगी…जिसे जो भी सुन रहा है…यकीन नहीं हो रहा है…कहते हैं लत किसी भी चीज की हो लेकिन हद से ज्यादा नहीं होनी चाहिए…लेकिन एक आर्मी का जवान अगर लत से न निकल पाए तो ऐसे में किस पर भरोसा जताया जाए….बॉ्र्डर पर दुश्मनों से लोहा लेने वाला जवान ऐसा काम करता है…यही चर्चा पूरे शहर और प्रदेश में है…..हाथों में बंदूक लेकर अपने सामने दुश्मनों को पस्त करने वाला जवान की हरकत किसी को हजम नहीं हो रही है…ऐसी भी क्या जरुरत आ पड़ी की एक आर्मी के जवान को चोर बनना पड़ा….जरुरतें तो सभी की होती हैं…लेकिन रास्ता गलत हो जाए ये जरुरत नहीं कहता….अब जरा सेना के जवान की ही हरकत देख लिजिए….बॉर्डर पर तो जंग जीतने का वादा करते हैं….और जीतते भी हैं…लेकिन जुएं की लत से हार गए….लेकिन इस हार के बाद ऐसा कदम उठा लिया…जो शायद आप पहली बार सुनेंगे…अगले 60 सेकंड में हम आपको बताएंगे कि…सेना के इस जवान ने ऐसी क्या हरकत की कि बदनामी हो रही है,,.,,

जुएं की लत से बन गया चोर

कुछ महीनों पहले बीआरओ का जवान छुट्टी पर घर आया और उसके बाद से ड्यूटी पर नहीं लौटा… पूछताछ में पता चला कि आरोपी को जुआ खेलने की लत है…. कैसीनो के शौक ने उसे कर्ज की दलदल में धकेल दिया…. जुआ खेलने के लिए उसने बैंक से लोन भी लिया और कई लोगों से भी उधार ले रखा था……… जब कहीं से पैसा आने की उम्मीद नहीं रही तो वो बैंक-एटीएम लूटने की योजना बनाने लगा…. उसने अल्मोड़ा, रानीखेत और द्वाराहाट में अलग-अलग बैंक, पोस्ट ऑफिस और एटीएम लूटने का प्रयास किया…लेकिन कामयाब नहीं हुआ….ड्यूटी छोड़कर ये जवान चोरी की फिराक की प्लनिंग करने लगा था…लेकिन इस बीच जांच पड़ताल में जब मामला खुला तो लोग हैरत में रहे…

बार-बार चोरी की फिराक में था जवान

कभी बैंक, कभी पोस्ट ऑफिस तो कभी एटीएम में लूट की कोशिश की थी…लूट की बार बार कोशिश होता देख बैंककर्मी और पोस्ट ऑफिस वालों को शक हुआ…वो समझ नहीं पा रहे थे…कौन लूट की कोशिश कर रहा है…इससे पहले अनहोनी होती..तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई….मामला थोड़ा अलग देख पुलिस पर एक्शन में आ गई…. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी पकड़ा गया…जब उसके बारे में जानकारी खुली तो बीते कई दिनों से पुलिस की नाक में दम करने वाला यह नकाबपोश कोई और नहीं बल्कि भारतीय सेना बीआरओ का एक जवान निकला…. जो कई दिनों से फरार है….आरोपी का नाम नवीन सिंह बिष्ट है..अब गिरफ्तार कर लिया गया… उसके पास से फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी भी मिली, जिसे सीज कर दिया गया है… पूछताछ में आरोपी नवीन ने हैरान करने वाले खुलासे किए… उसने बताया कि वो बीआरओ में ट्रेडमैन के पद पर तैनात है….