Indigo की उड़ानों में हाहाकार 13 फ्लाइट रद्द, यात्रियों का गुस्सा फूटा | Uttarakhand News

Spread the love

देहरादून एयरपोर्ट पर शुक्रवार का दिन सैकड़ों यात्रियों के लिए भारी साबित हुआ, जब देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी 12 उड़ानें अचानक रद्द कर दीं। इस अप्रत्याशित फैसले के कारण विभिन्न शहरों से दून आने और यहां से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। Dehradun Indigo Flights एयरपोर्ट टर्मिनल पर पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, क्योंकि कई यात्री बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों तक फंसे रहे। देहरादून एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से इंडिगो की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। शुक्रवार को तो नौ विभिन्न शहरों की करीब 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। जिससे विभिन्न शहरों से देहरादून आने और यहां से जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस समस्या के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर पूरे दिन अफरा तफरी का माहौल रहा।

एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा फ्लाइट से विभिन्न शहरों को जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से इंडिगो और एएआई के अधिकारी यात्रियों की मदद में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को सौ से अधिक यात्रियों की हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद की गई। इस नए संकट के कारण इंडिगो को अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, बंगलूरू, मुंबई से आने वाली 12 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। जबकि मुंबई, बंगलूरू और दिल्ली से आने वाली एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरपोर्ट पहुंची। – दून एयरपोर्ट पर इंडिगो की करीब 12 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इन उड़ानों से विभिन्न शहरों को जाने वाले यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क बनाकर मदद की गई। इससे पहले बुधवार और बृहस्पतिवार को भी दिक्कतें आई थीं।