HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय में हॉस्टल की कैंटीन के खाने में मिले कीड़े, छात्रों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के हॉस्टल के खाने में कीड़े निकलने के बाद छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।

Share

केंद्रीय विश्विद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी के बालक छात्रावास की मेस के खाने में कीड़े पाए जाने का मामला सामने आया है। Pauri Grahwal Hostel Mess Food छात्रों का आरोप है कि मेस के खाने में अक्सर कीड़े निकल रहे हैं। साथ ही घटिया क्वालिटी का भोजन परोसा जा रहा है। जिससे वो बेहद परेशान हैं। आक्रोशित छात्रों ने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। यहां के मेस के खाने में कीड़े पाए जा रहे हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामला तूल पकड़ता देख डीएसडब्ल्यू ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। बीजीआर कैंपस, पौड़ी की छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले करीब 40 छात्र मेस में खाना नहीं खा रहे हैं। उनका कहना है कि मेस में भारी अनियमितताएं हैं और उन्होंने कई बार मेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ने बताया 3 माह पूर्व परिसर प्रशासन ने मेस का टेंडर जारी किया। जिसके बाद बीते 3 माह में कई बार खाने में कीड़े पाए गए। जिसको लेकर परिसर प्रशासन से लेकर विवि प्रशासन से शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई है। बीजीआर परिसर के निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने शिकायत पर एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति ने उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण पौड़ी प्रो. अनीता रुडोला की अध्यक्षता में परिसर निदेशक को छात्रों व मेस इंचार्ज के लिए कार्यशैली में सुधार के सुझााव दिए। प्रो. गैरोला ने छात्रावास में बेहतर व्यवस्था के लिए सिफारिशों के अनुपालन को नोटिस जारी किया है। जिसके तहत 15 दिनों के भीतर सुधार नहीं होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।