नगर निगम देहरादून की शंकरपुर स्थित गौशाला का नगर आयुक्त नमामि बंसल और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मेयर सौरभ थपलियाल ने निरीक्षण किया है। Inspection of Shankarpur Gaushala गौशाला के बीमार पशुओं के स्वास्थ्य और उपचार, चारा पानी की व्यवस्था, साफ सफाई, दवाइयों और डॉक्टर्स की उपलब्धता के साथ ही गौशाला में कार्य कर रहे कर्मचारियों से बात कर व्यवस्थाओं के संबंध में कड़े निर्देश भी मेयर की तरफ से दिए गए है। कुछ दिनों पहले गौशाला में बीमार और दुर्घटना ग्रस्त पशुओं से जुडा एक विडियो सोशल मिडिया मेँ वायरल हो रहा था। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने गौशाला का निरीक्षण कर के अलग आइसोलेशन वार्ड, स्वस्थ पशुओं के लिए अलग चारे की व्यवस्था और नवजात और छोटे पशुओं के लिए अलग अलग रखने की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा पशुओं की दवाओं के लिए डिस्पेंसरी और चारे के लिए भूसे का अलग स्टोर बना हुआ है। निरिक्षण के बाद मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि गौशाला की व्यवस्थाएं सुचारू रखने और कोई कोताही न बरतने हेतु कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही गौशाला की व्यवस्थाओं की जांच हेतु नगर आयुक्त नमामि बंसल और निगम अधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया गया।