मुख्यमंत्री धामी के निर्देश- 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे नकल करने वाले छात्र

Spread the love

Uttarakhand Paper Leak Case: लोक सेवा आयोग में पटवारी पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, सीएम धामी ने पटवारी पेपर लीक मामले पर बयान दिया। सीएम धामी ने कहा पटवारी पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा सरकार जल्द ही प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लाने की तैयारी कर रही है।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा दोबारा परीक्षा आयोजन में पहले परीक्षा में भाग लेने वाले किसी भी छात्र से शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही सभी छात्रों की रोडवेज की बस में आने जाने का किराया भी नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। पटवारी की परीक्षा में जिन लोगों ने भी नकल कराई है उन सब के खिलाफ कड़ा एक्शन तत्काल लिया गया है। उन्होंने कहा प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लाया जाएगा। जिसमें नकल करने वाले छात्रों को 10 साल तक परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा।