सीएम धामी के निर्देश गांवों में होगी कैबिनेट, सजेगी मुख्यमंत्री की चौपाल..रखे जाएंगे पर्यावरण मित्र

Share

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश में आदर्श गांवों की स्थापना के संकल्प को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली है। सरकार स्वयं गांव-गांव पहुंचेगी। गांवों के विकास के लिए मंत्रिमंडल की बैठक गांव में भी होगी। हर गांव को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक पर्यावरण मित्र (स्वच्छक) की तैनाती होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों के साथ गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रत्येक ग्राम सभा अपना स्थापना दिवस निर्धारित कर उसे उत्सव के रूप में मनाएगी।

सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के ऐसे गांव जो प्रथम (सीमांत) गांव हैं, उनके विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रथम ग्राम समेकित विकास योजना’ शुरू की जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माणा में आयोजित कार्यक्रम में सीमाओं पर स्थित गांवों को अंतिम गांव की बजाय प्रथम गांव कहा था। ये गांव देश के प्रथम गांव के साथ प्रहरी भी हैं। हमारी पहली प्राथमिकता इन गांवों के विकास की होगी। हमारे गांवों में धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक आधार पर कुछ दिवस विशेष महत्व के होते हैं।

ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास को मुख्यमंत्री चौपाल योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे। चौपाल में जनप्रतिनिधियों के साथ ही आला अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। गांवों की समस्याओं से अधिकारी रूबरू हो सकेंगे। चौपाल में ग्रामीणों के सुझावों को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए गांवों के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाने तक इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। हर गांव के लिए मास्टर प्लान तैयार होगा।