घोषित किये गए CBSE बोर्ड के इंटरमीडिएट के परिणाम, हल्द्वानी बच्चों ने मारी बाज़ी, हेमांग, श्रिया पांडे और समृद्धि रहे अव्वल

Share

CBSE Result Haldwani DPS School: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम हाल ही में आज यानि शुक्रवार को घोषित किए गए। सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट के नतीजों हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस, सफलता की नयी कहानी गढ़ दी है। हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस के तीन छात्रों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर न केवल स्कूल बल्कि उनके माता-पिता और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।जाकारी के अनुसार प्रेम शंकर के पुत्र हेमांग जोशी ने 95.4% के उल्लेखनीय स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। श्री विनय कुमार पांडे की पुत्र श्रिया पांडे 94.4% के प्रभावशाली स्कोर के साथ सफल हुए।

उपेंद्र सारस्वत के पुत्री समृद्धि सारस्वत ने 94.2% के उल्लेखनीय स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रशासन इन अनुकरणीय छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है। आपको बता दें इस वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) हल्द्वानी ने उल्लेखनीय 100% परिणाम प्राप्त किया है। हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हेमंग जोशी ने 95.4% अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया है, इसके बाद श्रिया पांडे ने 94.4% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। अंत में समृद्धि सारस्वत ने 94.2% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। हम इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष भूमेश अग्रवाल, प्रो वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल, प्रिंसिपल रंजना शाही, और सभी शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देना चाहते हैं जिन्होंने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में योगदान दिया है।