IPS Rachita Juyal resigned, said “decision taken for personal aspirations”

Share

उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं। IPS Rachita Juyal उनके इस्तीफा के बाद तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही थी इस को लेकर रचिता जुयाल ने खुद सामने आकर इस बात की सफाई दी है। रचिता ने एक वीडियो जारी कर इस्‍तीफे के पीछे व्‍यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। उसमें उन्‍हें कहते हुए सुना जा सकता है, मैं रचिता जुयाल हूं 2015 बैच आईपीएस हूं, उत्‍तराखंड कैडर से हूं। मैंने हाल ही में 10 साल की सर्विस पूरी करने के बाद रेजीगेनेशन दिया है। यह इस्‍तीफा मैंने अपने व्‍यक्तिगत कारणों से दिया है। लाइफ में सबके अपने प्‍लान होते हैं और मेरे भी कुछ प्‍लान हैं जिन्‍हें मैं पूरा करना चाहती हूं। उन्‍होंने आगे कहा, काफी लंबे समय से हमारे परिवार में इस पर चर्चा हो रही थी और हमने अपनी सुविधा के आधार पर यह फैसला लिया है। उत्तराखंड के लिए मेरा प्यार अभी भी कायम है और मैं राज्य के लिए हर संभव तरीके से योगदान देती रहूंगी।