उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में एसपी विजिलेंस के पद पर कार्यरत रचिता जुयाल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सर्विस से इस्तीफा दे दिया है। IPS Rachita Juyal Resign हालांकि राज्य सरकार ने अब तक उनके इस्तीफे को औपचारिक रूप से मंजूरी नहीं दी है। खबर है कि रचिता जुयाल ने कुछ दिन पहले ही इस्तीफे से जुड़ा आवेदन मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा था। इसके अलावा इसकी जानकारी पुलिस महानिदेशक को भी भेजी गई थी। हालांकि, आईपीएस रचिता जुयाल का यह फैसला पारिवारिक वजहों को कारण बताया गया है।
बताते चले कि 2015 बैच की आईपीएस रचिता जुयाल की गिनती प्रदेश के तेज-तर्रार अफसरों में की जाती थी। हाल ही में एसपी विजिलेंस रहते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के दारोगा को ट्रैप किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा था। जुयाल हाल के दिनों में एसपी विजिलेंस रहते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरा रही थी। इससे प्रदेश के लोगों को यह विजिलेंस की जांच पर भरोसा बढ़ा था। लेकिन अब रचिया जुयाल ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। बचपन से अपने पिता की पुलिस की वर्दी देख रचिता जुयाल को पुलिस सेवा में जाने की प्रेरणा मिली और 2015 में उत्तराखंड की आईपीएस बनी।