विधायक खजान दास का बयान कहा, धामी सरकार के खिलाफ यह षड्यंत्र है, पेपर लीक नहीं हुआ है। तीन पन्नों का स्क्रीनशॉट खींचकर वायरल किया गया, यह चिंता जनक है।और कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो उसे सलाखों के अंदर भेजेंगे। हमारी सरकार का नकल विरोधी कानून कर रहा है अपना काम।