उत्तराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आज 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

Spread the love

Uttarakhand Weather: प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है। पिछले दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ गई। इस बीच मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आपको बता दें की उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में सोमवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होगी। मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विज्ञान निदेशालय के मुताबिक मंगलवार से अगले चार दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। मैदानी इलाकों में सुबह और शाम हल्की धुंध पड़ेगी। वहीं तापमान अगले कुछ दिनों में गिर सकता है। साथ ही देहरादून में न्यूनतम तापमान अब दस डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। बदलते मौसम के बीच में अपना और अपने परिवार वालों का ख्याल रखें, खासकर की बच्चों और बुजुर्गो का ठंड से खास बचाव करें।