जल जीवन मिशन: प्रदेश के जल स्रोतों की परखी जाएगी गुणवत्ता, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Share

जल जीवन मिशन के तहत अब प्रदेश के जल स्रोतों की गुणवत्ता परखी जाएगी। इसके पीछे का मकसद प्रदेश के लोगों को साफ़ पानी मुहैया करना है। Jal Jeevan Mission Uttarakhand यह बात जल जीवन मिशन के निदेशक, विशाल मिश्रा, ने कही। उन्होंने कहा है कि प्रयास किया जा रहा है कि मॉनसून से पहले और मॉनसून के बाद वॉटर टेस्टिंग की जाएगी, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अधूरी योजनाओं को दिसंबर 2026 तक पूरा करने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा अभी तक 15 हज़ार किलोमीटर की ड्रॉइंग पीएम गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है, जबकि 70 हज़ार किलोमीटर ड्रॉइंग अपलोड करने का टारगेट विभाग को दिया गया है।