जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण ने पकड़ी रफ्तार, सिंगापुर-दुबई समेत पांच देशों के लिए उड़ान भरने की तैयारी

देहरादून एयरपोर्ट से ही पांच इंटरनेशनल हवाई सेवा शुरू करने की योजना चल रही है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

Share

अड्डे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार करने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। Dehradun Jolly Grant Airport Expansion इसके तहत उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) जौलीग्रांट के आस-पास की 1.95 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने जा रहा है। यूकाडा ने ग्रामीणों को जमीन खाली करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया है। विस्तारीकरण के साथ ही एयरपोर्ट 5 देशों से जुड़ेगा। पहले चरण में सिंगापुर, दुबई, कोलंबो कुआलालंपुर और बैंकाक के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। इसकी जानकारी यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने दी। देहरादून एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू होने से पर्यटन के साथ औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि जौलीग्रांट की दोनों बिल्डिंगों के बनने के बाद अब एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 1.95 हेक्टर जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है। उसके बाद 6 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई गतिमान है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पांच देशों के एयरपोर्टों को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें दुबई (यूएई), कोलंबो (श्रीलंका), सिंगापुर, बैंकाक (थाईलैंड), क्वालालंपुर (मलेशिया) शामिल हैं। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल, पटना और चेन्नई, पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता व बंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है।