तबाही की कगार पर जोशीमठ, कांग्रेस ने कहा- रिक्टर पैमाने पर 2 तीव्रता के भूकंप से तबाह हो जाएगा शहर

Spread the love

Landslide In Joshimath: उत्तराखंड के जोशीमठ शहर के मकानों में पड़ रही दरारों ने वहां के लोगों के साथ सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। लगातार जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव की वजह से मकानों में दरारें आ रही हैं। हालात तो ये हैं कि कई मकान बिल्कुल जर्जर हालत में हो गए हैं और लोगों को अपने घर छोड़कर दूसरी जगह रहना पड़ रहा है। लोग डरे हुए हैं, उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही है। लोगों का कहना है कि यहां बनने वाली तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना की टनल यानी सुरंग के कारण जोशीमठ में जमीन धंस रही है।

वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बयान दिया है। उन्होंने जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव पर कहा कि हम इस स्थिति को देख रहे हैं। इसके लिए विशेष भू-वैज्ञानिकों की टीम बनाई गई है, जो लगातार निगरानी कर रही है। अब मामले में कांग्रेस ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा गसौनी का कहना है उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्रीनाथ विराजते हैं। मगर, उसके पास स्थित जोशीमठ का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है। यदि रिक्टर स्केल पर 2 डिग्री का भूकंप आता है, तो पूरा जोशीमठ तबाह हो जाएगा। पूरा शहर जमींदोज होने की कगार पर है। इसके बाद भी सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है।