Joshimath Sinking: फैल रहा डर का माहौल, किसी भी तरह की फोटो साझा करने पर रोक

Share

देहरादून: जोशीमठ में भूधंसाव की तस्वीरें इसरो (ISRO) ने सोशल मीडिया से हटा ली है। तस्वीरें साझा करने पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA ) ने रोक लगाने के बाद ये कदम इसरो ने उठाया है। एनडीएमए ने तर्क दिया है कि इन तस्वीरों को लेकर जोशीमठ की जनता के साथ ही देश के नागरिको में भी भ्रम की स्थिति उत्पन हो रही है। एनडीएमए ने सरकारी एजेंसियों को सलाह दी है कि भूधंसाव को लेकर अंतिम रिपोर्ट आने तक सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से बचें। साथ ही मीडिया में कोई जानकारी न देने के निर्देश दिए गए हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA ) के संयुक्त सलाहकार बिस्वारुप दास की ओर से एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि जोशीमठ भूधंसाव के संबंध में सरकार की विभिन्न संस्थाएं सोशल मीडिया पर अपने स्तर से आंकड़े जारी कर रही हैं। इससे देशभर के नागरिकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। एनडीएमए ने भूधंसाव के कारणों की जांच करने गई केंद्रीय एजेंसियों को परामर्श जारी किया है। इसमें सरकारी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि जोशीमठ मामले में अंतिम रिपोर्ट आने तक मीडिया से और सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी साझा करने से बचें, जो उनकी अपनी व्याख्या पर आधारित हो।