Justice Rakesh Thapliyal of High Court on Gairsain is right! | Uttarakhand News |

Spread the love

ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर एक बार फिर विवाद गरमा गया है। अब तक गैरसैंण सिर्फ चुनावी जुमलों और नेताओं के लुभावने वादों तक ही सीमित था, लेकिन अब उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस राकेश थपलियाल ने सख्त टिप्पणी करते हुए नेताओं को नसीहत दी है कि गैरसैंण पर लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो। Justice Rakesh Thapliyal on Gairsain जानकारी के लिए बता दें 14 जुलाई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 2027 में अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आती है तो वह गैरसैंण में राजधानी बनाएंगे। उनके इस बयान पर अब हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने तीखा प्रहार किया है।

जस्टिस राकेश थपलियाल ने कहा कि “हमें 2027 में जिताइए और हम गैरसैंण को राजधानी बनाएंगे। इसका मतलब है कि उत्तराखंड की जनता पूरी तरह से बेवकूफ है। आप जब चाहें उन्हें बेवकूफ बना सकते हैं।” जस्टिस राकेश थपलियाल ने कहा, “गैरसैंण में बुनियादी ढांचा पूरी तरह से तैयार है जिस पर उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कहा कि, गैरसैंण में 8000 करोड रुपए की प्रॉपर्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर है, मैं खुलेआम कह रहा हूं। वहां पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है, कोई भी जाकर देख सकता है।” न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने सरकार पर भी कटाक्ष पर कहा कि “इन लोगों को बस अटैची लेकर जाना है। अगर हिल में राजधानी होती तो आज ये उत्तराखंड स्टेट कुछ और होता। गांव-गांव में हॉस्पिटल होते, गांव-गांव में स्कूल होते और गांव-गांव में लाइट होती।