सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने का कैलाश गहतोड़ी को मिला इनाम, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Share

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को उनके लिए चंपावत विधानसभा सीट छोड़ने का बड़ा इनाम दे दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कैलाश गहतोड़ी को मंत्री का दर्जा देते हुए वन विकास निगम का अध्यक्ष बना दिया है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं।

गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर दर्जाधारी मंत्री का ओहदा दिया गया है। गहतोड़ी ने सीट छोड़ने के साथ ही सीएम धामी की जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत भी की थी। मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में भी पूर्व विधायक गहतोड़ी ने ही पूरा चुनावी कैंपेन संभाला था।

नीतीश कुमार झा सचिव के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री कैलाश चंद गहतोड़ी को उक्त पद पर कार्यरत रहने की अवधि तक मंत्री स्तर दर्जा प्रदान करते हुए मंत्रिपरिषद विभाग के कार्यालय द्वारा 23 जुलाई 2019 में उल्लेखित सुविधाएं प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।