Kainchi Dham : 15 जून को लगेगा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेला | Uttarakhand News

Share

खत्म होने वाला है देवभूमि उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध मेले का इंतजार
इस बार 15 जून से लगेगा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर मेला
हर साल इस मेले में देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
मेले की तैयारियों में जुटे कई सरकारी विभाग, पुलिस ने भी की है खास तैयारी
यहां बाबा के आशीर्वाद से बदल जाती है लोगों की किस्मत
यहां सिर झुकाने वालों में एप्पल और फेसबुक के सीईओ भी शामिल

देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर अक्सर मेलों का आयोजन होता रहता है जिसके चलते यहां हर समय उत्सव जैसा माहौल बना रहता है…अब इसी महीने एक विश्व प्रसिद्ध मेले का आयोजन उत्तराखंड में होने वाला है जिसका देश-विदेश के श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं…दरअसल हम जिस विश्व प्रसिद्ध मेले की बात कर रहे हैं…वो है कैंची धाम मंदिर का मेला जो इसी महीने के 15 जून से लगने वाला है…जिसकी तैयारी पिछले काफी समय से की जा रही हैं और अब जब मेले में महज 10 दिन का वक्त बचा है तो मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है…चलिए आज आपको विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर मेले के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी और ये वीडियो देखते ही आप मंदिर में जाने के लिए तैयारी करने लगेंगे…तो चलिए शुरू करते हैं आज की बेहद खास वीडियो
दरअसल 15 जून को लगने वाले कैंची धाम मेले में अक्सर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं जिसके चलते पुलिस-प्रशासन और मंदिर समिति ने इस बार बहुत पहले से और कुछ विशेष तैयारियां की हैं…हर बार की तरह इस बार भी कैंची धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके लेकर ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
उत्तराखंड के इस विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुका है…इस बार इस बेहद खास मेले की तैयारियां कैसी चल रही हैं…इस सवाल के जवाब में डीएम नैनीताल वंदना सिंह बताती हैं कि

बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है
ऐसे में वहां पर पार्किंग के साथ-साथ यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने की सभी तैयारियां चल रही हैं

वैसे तो कैंची धाम के लिए भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. लेकिन 15 जून को लगने वाला मेला जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती भी है…प्राथमिकता के आधार पर अतिरिक्त पार्किंग के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी…इसके अलावा अल्मोड़ा से नैनीताल और हल्द्वानी की आने वाले वाहनों के रूट के डायवर्जन भी किया जाएगा…साथ ही मंदिर प्रबंधक और प्रशासन के बीच बैठक कर मेले की भव्य तैयारियां की जा रही हैं
ये तो हुई बात मेले की तैयारियों की अब क्योंकि इस मेले में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है इसलिए सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा तो मेले में सुरक्षा को लेकर जब एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे
इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी
सुव्यवस्थित ढंग से मेला संपन्न हो इसके लिए क्षेत्र को सेक्टर और जोन में भी बांटा जाएगा
मेले में व्यवस्थाओं के लिए एडिशनल एसपी,कई सीओ समेत पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे
इसके अलावा कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां सीसीटीवी कैमरे से आने जाने वालों की निगरानी की जाएगी
इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए पहले से ही इस बात तैयारियां शुरू कर दी गई है

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है. बाबा का धाम भारत के कई जाने-माने हस्तियों के साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. बाबा नीम करोली महाराज की अद्भुत शक्तियां और चमत्कार कई लोगों के जीवन में बदलाव लाया है. यही वजह है कि हर साल बाबा के भक्तों में वृद्धि हो रही है..और देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी यहां श्रद्धालु यहां आते हैं…जिनमें एपल और फेसबुक के सीईओ तक शामिल रहे हैं