उत्तराखंड में तेजी से कोरोना संक्रमण फ़ैल रहा है लेकिन उत्तराखंड स्वास्थ्य के पास न तो कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है ..और रेमिडिसिवर इंजेक्शन की डोज की भारी कमी हुई .प्रदेश के मुख्यसचिव ओम प्रकाश ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा की उत्तराखंड में रेमिडिसिवर इंजेक्शन डोज नही है …केंद्र से 10 हजार रेमिडिसिवर इंजेक्शन मांग की है लेकिन प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ सचिव से जो वार्ता हुई है उसमें रेमिडिसिवर इंजेक्शन 2 हजार से 3 हजार ही मिल पाएंगे ..तो वही कोविड-19 की की डोज उत्तराखंड में लगभग 7 दिनों का स्टॉक यानि 7 लाख चाहिए लेकिन इतनी नहीं मिल पायेगी …