कलयुगी मां की करतूत, बच्ची को जन्म देकर सड़क पर छोड़ा..पुलिस ने मासूम को अस्पताल में कराया भर्ती

Share

Mussoorie Newborn Girl: पहाड़ों की रानी मसूरी में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मां एक मासूम बच्ची को मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास छोड़ कर चल गई। पुलिस ने तत्काल बच्ची को कब्जे में लेकर उपचार के लिए दून अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार किया। बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार कोल्हूखेत निवासी एक व्यक्ति स्थानीय पुलिस चौकी के पास से गुजर रहा था। तभी चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर उसे सड़क किनारे लगे दो पैराफिट के बीच भूरे रंग की कंबल में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली। बच्ची के आसपास गर्म कपड़े भी रखे हुए थे।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी दौरान वहां से गुजर रही कुछ युवतियों ने भी बच्ची को देखा और उसे गोद में उठा लिया। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्ची को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले आई। यहां बच्ची को दूध पिलाया गया और हीटर की मदद से गर्माहट देने का प्रयास किया गया। इसके बाद पुलिस बच्ची को दून अस्पताल ले आई। जहां बच्ची को भर्ती किया गया है। मसूरी पुलिस की मानें तो करीब 3 या 4 दिन की नवजात बच्ची को कोई सड़क किनारे छोड़कर चला गया था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन जिस क्षेत्र में नवजात बच्ची मिली है। वहां पर नवजात को लेकर कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। नवजात को लेकर लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है।