Kanwadis beat up a woman after a minor collision with a scooter!

Share

उत्तराखंड में कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों के हंगामे की खबरें भी सामने आने लगी हैं। नया मामला हरिद्वार के हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे का है।  Kanwadis Beat Up A Woman जहां स्कूटी से मामूली टक्कर लगने से कांवड़ियों ने की महिला के साथ जमकर मारपीट की। महिला के साथ अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत किया। हरिद्वार पुलिस लगातार सभी शिवभक्ति कावड़ियों से शांति और सहयोग की अपील कर रही है।