Uttarakhand Congress: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। भारत जोड़ो यात्रा अभी राजस्थान में चल रही है। राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में प्रतिभाग करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन विधायक गण वीरेंद्र जाती रवि बहादुर व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
लगभग 20 किलोमीटर की यात्रा के दौरान श्री करन माहरा ने राहुल गांधी के नेतृव में चल रही भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि इस यात्रा से देश व प्रदेश में आमजन में भारी उत्साह है उन लोगों में इस ऐतिहासिक यात्रा में जुड़ने की चाह है क्योंकि यह यात्रा पूरे विश्व में आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दे रही है, नफ़रत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि- हम होंगे कामयाब।
समाज के हर धर्म जाति वर्ग और तबके के लोगों से यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है यही इस यात्रा का मकसद भी है। यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की भी राहुल गांधी से लंबी वार्ता हुई। आर्य ने उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों और ताजा घटनाक्रमों से राहुल को अवगत कराया। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उत्तराखंड के अध्यक्ष करन मेहरा की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि करन “you are doing a good job, keep it up”