Uttarakhand Congress: उत्तराखंड में एक तरफ लगातार भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ इन परीक्षाओं को फिर आयोजित करने की जल्दबाजी हो रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा धांधली पर सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि सरकार को फिलहाल कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि हाकम सिंह समेत तमाम अपराधियों को जमानत मिलना सरकार की कमजोर पैरवी का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग कुछ लोगों को लाभ देने के लिए जल्दबाजी में परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर सरकार और राज्य लोक सेवा आयोग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर शंकाएं होने के बावजूद जल्दबाजी में इसे कराया जा रहा है। इस परीक्षा के पाठ्यक्रम तय करने से लेकर विभिन्न स्तर पर गिरफ्तार किए गए अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के हस्ताक्षर हैं। बगैर जांच के परीक्षा आयोजित कर किन व्यक्तियों को लाभ पहुचाने की कोशिश की जा रही है, सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। जब परीक्षा धांधली की जांच पूरी हो जाए, उसके बाद ही परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। उन्होंने राज्य में हुए सभी भर्ती परीक्षा घोटाले की सीबीआई से जांच कराए जाने की भी मांग उठाई है।