प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी से उत्तराखंड के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की मांग की है। Karan Mahara wrote a letter to PM Modi उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की और केंद्र से तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। माहरा ने आपदा प्रबंधन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल सहायता और पुनर्वास की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की मांग की है। कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में हालात बेहद गंभीर हैं और केंद्र को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
पीएम को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले दस हजार करोड़ की सहायता मांगी गई थी, लेकिन अब आपदा की गंभीरता को देखते हुए कम से कम 20 हजार करोड़ का पैकेज जरूरी है। माहरा ने कहा कि धामी सरकार ने केंद्र से केवल 5700 करोड़ मांगे हैं, जबकि अकेले जोशीमठ के पुनर्निर्माण में लगभग छह हजार करोड़ की जरूरत है। कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, नैनीताल, धारचूला, खटिया व अन्य क्षेत्रों में आपदा पीड़ितों को अब तक राहत नहीं मिली है।