हरिद्वार में कावड़ियों ने जमकर मचाया बवाल! कार से टक्कर लगने पर बरसाए लाठी डंडे; पुलिस हिरासत में तीन लोग

Spread the love

हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में कांवड़ियों ने वाहनों में जबरदस्त तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया और कई घंटों तक सड़कों पर जाम लगाया। जिससे दहशत का माहौल बना रहा। गुस्साएं कावड़ियों ने लाठी डंडों से हमला कर कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। Kanwariya Attack Car Rider Haridwar इतना ही नहीं कार सवारों के साथ भी मारपीट की। हंगामे की सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बचाया। वहीं, फोर्स बुलाकर दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया। वहीं, मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार शाम करीब छह बजे कोर कॉलेज के पास एक कांवड़िये को किसी वाहन टक्कर लग गई। जिससे उसके साथियों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और जाम लग गया।

पुलिस ने काफी देर मशक्कत के बाद मामला सुलझाया। इसके कुछ देर बाद पतंजलि के पास कांवड़ियों ने उनकी कांवड़ खंडित करने का आरोप लगा एक कार को रोक कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। यहां भी काफी हंगामा हुआ। फिर कुछ देर बाद ही दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर बेलड़ी गांव के पास एक कांवड़िये ने एक कार चालक पर उसे टक्कर मारकर घायल करने और कांवड़ खंडित करने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर अन्य कांवड़िये जमा हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। कावड़ियों ने ग्रामीणों पर भी कार चालक को भगाने का आरोप लगाया। काफी देर चले हंगामे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहद मुश्किल हालात में कांवड़ियों को किसी तरह समझा बुझाकर रवाना किया।