केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भले ही मतदान प्रतिशत शुरूआत में ठिठुरन की वजह से कम रहा, Kedarnath Assembly Seat Voting लेकिन दोपहर होते ही मतदाताओं में उत्साह दिखने लगा और पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग की और से जानकारी दी गई कि निर्वाचन शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हो गया है। सायं 6 बजे तक कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने सफलता पूर्वक संपन्न हुए मतदान के लिए समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को बधाई दी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 07-केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि विधान सभा उप निर्वाचन में इस बार कुल 90 हजार, 875 मतदाता थे जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। बताया गया कि 90875 मतदाताओं में से 53526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 44919में से कुल 25197 पुरुष और 45956 महिला मतदाताओं में से कुल 28329 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया है।