केदारनाथ में पूर्वा ने ली जिंदगी की आखिरी सेल्फी, थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

Share

26 साल की पूर्वा भावनगर से केदारनाथ धाम के लिए चली थी। मन में भगवान भोलेनाथ की नगरी के दर्शन करने की इच्छा थी, इसलिए पूर्वा केदारपुरी की ओर चल पड़ी। ये तस्वीर जो आप देख रहे हैं..ये है केदारनाथ में पूर्वा की जिंदगी की आखिरी सेल्फी। गुजरात के भावनगर की पूर्वा, कृति और उर्वी उन 7 लोगों में शामिल हैं, जिनकी केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट सहित मौत हो गई। कृति और उर्वी बहने थीं। कृति एक निजी कंपनी की कर्मचारी थी। कृति की बहन उर्वी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इसके अलावा पूर्वा रामानुज भी भावनगर जिले के सीहोर तालुका के रहने वाली थीं। सभी लोग केदारनाथ तीर्थ यात्रा के लिए भावनगर से निकले थए लेकिन कूर काल ने इस यात्रा को उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बना दिया। 

केदारनाथ के दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये ही उठ रहा है कि आखिरकार खराब मौसम में हेलीकॉप्टर ने उड़ान क्यों भरी?जब इस बात की पूरी जानकारी है कि खराब मौसम में उड़ान भरना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में कुल मिलाकर 7 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी, इसकी अध्यक्षता डीएम करेंगे। इसके अलावा खास बात ये भी है कि फिलहाल केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है।