उत्तराखंड में मानसून ने अभी ठीक से दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन कई जनपद में अभी से आपदा जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। Heavy Rains In Rudraprayag केदारनाथ हाईवे के काकड़ागाड़ में ऊपरी पहाड़ी से मौत बरस रही है। हाईवे के ऊपर से चल रहे मोटरमार्ग कार्य से राजमार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे बड़ी घटना होने की आशंका है। कुछ बीतों इसी स्थान पर बोल्डरों की चपेट में एक मैक्स वाहन आया था, जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हुई थी। फिलहाल सोनप्रयाग की ओर जाने वाले यातायात को बांसवाड़ा, पस्ता बैंड होते हुए लमगौंडी तिराहा (गुप्तकाशी) की ओर भेजा जा रहा है। खराब मौसम एवं चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी थाना-चौकियों को अलर्ट स्थिति में रखते हुए आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ मार्ग बाधित होने की दशा में यातायात डायवर्जन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत हॉल्ट एरिया में रुकवाये जाने के निर्देश दिये गये है।