Kedarnath: भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में चोरी! कौन घुसा, पुरोहित आक्रोशित

भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जूते पहने एक व्यक्ति के मूर्ति को स्पर्श करने और वहां दानपात्र से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पंडा समाज की नाराजगी सामने आई है।

Share

उत्तराखंड में इंसान तो क्या भगवान का ‘घर’ तक सुरक्षित नहीं रह गया है। देवस्थल-मंदिर चोरों और असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं। मंदिरों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। Theft in Kedarnath Bhukunt Bhairavnath Temple ताजा मामला रुद्रप्रयाग स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ धाम से जुड़ा है। जहां भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जूते पहने एक व्यक्ति के मूर्ति को स्पर्श करने और वहां दानपात्र से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पंडा समाज की नाराजगी सामने आई है। पंडा समाज ने इस तरह के लोगों को केदारनाथ धाम से हटाने की मांग की है।

केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के बाद पुनर्निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। धाम में कई इंच तक बर्फ भी जमी रहती है। बताया गया है कि पैदल मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक साढ़े तीन सौ के करीब मजदूर निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं। केदारसभा के तीर्थ पुरोहित पंकज शुक्ला ने बताया कि तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के पास एक सीसीटीवी लगाया है। जिस पर कंपनी में काम करने वाला एक लेबर जूतों के साथ गया और मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करता हुआ दिख रहा है। इसको लेकर पंडा समाज, तीर्थ पुरोहित विरोध पर उतर आए हैं।