भारी बारिश के बीच केदारनाथ पैदल मार्ग अवरुद्ध, 1269 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू

Spread the love

गौरीकुंड हाईवे पर लगातार दूसरे दिन भी मुनकटिया व शटल वाहन पार्किंग के समीप हो रहे भूस्खलन के कारण तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा। Kedarnath pedestrian route blocked इस दौरान करीब 10 हजार यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया। वहीं केदारनाथ से सोनप्रयाग आ रहे यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया। इस दौरान केदारनाथ दर्शन कर वापस लौट रहे 1269 यात्रियों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस ने रस्सी के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू किया। पिछले कई दिनों से केदारघाटी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बुधवार देर रात भी क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच दो स्थानों पर बाधित हो गया। यह पूरा क्षेत्र भूस्खलन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। प्रशासन यात्रियों की सेवा व सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और धैर्य बनाए रखें।